यूपी

नौकरी का झांसा देकर 11 लोगों से ठगे 50-50 हजार

7858 1 नौकरी का झांसा देकर 11 लोगों से ठगे 50-50 हजार

हरदोई। हरदोई में एक ठग ने बेरोजगारों को नौकरी दिलाने का झांसा दिया और जाल में फंसाकर 11 लोगों से 50-50 हजार रुपये ठग लिए और बाद में मांगने पर धमकाया भी। कछौना पुलिस ने एसएसपी के आदेश के बाद रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

7858 1 नौकरी का झांसा देकर 11 लोगों से ठगे 50-50 हजार

कोतवाली कछौना में एसएसपी के आदेश के बाद दर्ज कराई गई रिपोर्ट में सुरसा थाना क्षेत्र के पौथेपुरवा निवासी विनीत राजवंशी पुत्र धर्मगज ने कहा है कि कोतवाली कछौना क्षेत्र के झब्बू खेड़ा निवासी रामखेलावन वर्मा ने उसके समेत 11 लोगों को ब्लाकों में कोआर्डिनेटर पद पर नौकरी दिलाने का झांसा दिया, आरोप है कि युवक ने नौकरी के बाद 12 हजार रुपये मासिक वेतन देने की बात भी कही थी और इसके बदले सबसे 50 हजार रुपये वसूल किये।लेकिन न नौकरी मिली न रकम वापस हुयी तो उससे मांग की गयी तो हर बार वह धमकाता रहा।एसएसपी के आदेश के बाद कछौना पुलिस ने युवक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

rp ashish singh Hardoi Up नौकरी का झांसा देकर 11 लोगों से ठगे 50-50 हजार -आशीष सिंह

Related posts

अंबेडकर जयंती पर होगा सार्वजनिक अवकाश, केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान

Aditya Mishra

लव जिहादः नाम बदलकर हिंदू लड़की से प्यार, सच सामने आया तो किया अश्लील Video Viral

Shailendra Singh

गोरखपुर को 162 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, सीएम योगी ने कही बड़ी बात

Shailendra Singh