Breaking News featured देश

कश्मीर घाटी में बीते 24 घंटे में 5 आतंकी ढेर, सेना का ऑपरेशन ऑल आउट जारी

pakistani bunker, rajouri, india, pakistan, pak firing, pak soldiers security line, terror attack

नई दिल्ली। घाटी में आतंकी साजिश को इन दिनों सेना के जवानों की मुस्तैदी के चलते करारा झटका लग रहा है। सेना घाटी में आतंकियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चलाए हुए है। सीमा पार से लगातार घुसपैठ की कोशिशों में लगे आतंकियों को जहां जवान सीमा पर चित कर रहे हैं। वहीं घाटी में छिपे आतंकियों की भी खोज खबर लेने में सेना जुटी है। इस मामले में सेना की ओर से लगातार ऑपरेशन जारी है। जिसके चलते आंतकियों और सेना के बीच होने वाली झड़पे इस दिन कुछ ज्यादा ही बढ़ गई हैं।

Kashmir Operation army 1 कश्मीर घाटी में बीते 24 घंटे में 5 आतंकी ढेर, सेना का ऑपरेशन ऑल आउट जारी

24 घंटे से सेना की मुढ़भेड़ जारी
कश्मीर घाटी में आतंकियों के खिलाफ सेना का अभियान अपने चरम पर है। ताजा मामला पजलपोरा, काकापोरा, हाजिन पीर और बिजबेहड़ा इलाकों का है। जहां सेना को आतंकियों के ठिकानों की जानकारी मिलने के बाद अब सेना ने इन्हें घेर रखा है। इस बारे में सेना को मिला पुख्ता जानकारी के बाद इन आतंकियों पर कार्रवाई की जा रही है। इस ऑपरेशन में सेना के साथ आरआर टीम और जम्मू कश्मीर पुलिस की एसओजी टीम भी लगी हुई है। इस वक्त सेना ने बिजबेहड़ा जिले के मरहमा, बागपोरा, मैगरेपोरा इलाकों में आतंकियों के खिलाफ अपना अभियान छेड़ रखा है।

Kashmir Operation army कश्मीर घाटी में बीते 24 घंटे में 5 आतंकी ढेर, सेना का ऑपरेशन ऑल आउट जारी

घाटी में सुरक्षाबलों पर हमले हुए तेज
बीते साल बानी के मारे जाने के बाद से घाटी में सुरक्षाबलों पर हमलों और हथियारों के छीने जाने की तादात बढ़ी है। गृहमंत्रालय की एक रिपोर्ट में भी इसका खुलासा हुआ है। इसकी एख वजह साफ दिख रही है कि सेना ने सीमा पर घुसपैठ को रोकने के लिए जो कार्रवाईयां की हैं। उसके बाद सीमापार से इन आतंकियों को मिलने वाली मदद पूरी तरह से बंद होती जा रही है। जिसके चलते इनके पास हथियार और गोली बारूद का भी संकट खड़ा होता जा रहा है। इसी के चलते अब ये सेना पर हमले कर उसका मनोबल तोड़ने और हथियारों को छीन कर अपनी जरूरते पूरी कर रहे हैं।

ताजा ऑपरेशन
बीते 24 घंटे से आतंकियों के खिलाफ सेना ने पजलपोरा, काकापोरा, हाजिन पीर और बिजबेहड़ा इलाकों में सर्च ऑपरेशन छेड़ रखा है। जिसके चलते आतंकियों और सेना के बीच मुढ़भेड़ जारी है। सेना को उसके सूत्रों के हवाले से मिली पुख्ता जानकारी के बाद सेना ने इन गांवों में सर्च ऑपरेशन छेड़ा जिसके बाद से आतंकियों की तरफ से सेना पर गोलीबारी की गई । जबाब में सेना की तरफ से भी गोलीबारी की गई है। सेना और पुलिस के सूत्रों की माने तो यहां के रिहायशी इलाकों को सेना कार्रवाई के लिए खाली करा रही है। बीते दिनों लश्कर के कमांडर जुनैद मट्टू के मारे जाने के बाद से इन इलाकों में सेना और पुलिस पर कई बार आंतकियों ने हमले किए हैं।

सेना की कार्रवाई में आंतकी ढेर
सेना इन दिनों आतंकियों पर कार्रवाई करने को लेकर ज्यादा संजीदा दिख रही है। बीते 24 घंटे में आतंकियों के लिए घाटी से बुरी खबर रही है। 6 घंटे से ज्यादा लम्बी चली मुठभेड़ के बाद सेना में लश्कर तैयबा के तीन आतंकियों को मार गिराया है। इसके पहले हुई कार्रवाई में सेना ने उत्तरी कश्मीर के इलाके से हिब्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकियों को मार गिराया था। सेना ने बीते 24 घंटे से घाटी में आतंकियों के खिलाफ पूरी तरह से मोर्चा खोल रखा है। बीते बुधवार को ही सेना को पलवामा के काकापोरा इलाके में आतंकियों के इनपुट की सूचना मिली थी। जिसके बाद सेना ने कार्रवाई कर इन्हे मार गिराया है। हांलाकि इस कार्रवाई में स्थानीय नागरिकों ने सेना के अभियान को रोकने के लिए सेना पर पत्थरबाजी भी की है। इस पूरे ऑपरेशन में सेना का एक मेजर घायल हो गया है। मारे गये आंतकियों की पहचान शारिक, माजिद मीर और इरशाद अहमद के रूप में हुई है। ये सभी लश्कर से जुड़े थे। सेना ने लश्कर से जुड़े तकरीबन 6 आतंकियों की एक हफ्ते के भीतर ढेर किया है। घटना स्थल से सेना को 47 राइफल और पिस्टल भी मिली है।

Related posts

नाभा जेल ब्रेक के मास्टरमाइंड के बदले 1 करोड़, आईजी रैंक अफसर के खिलाफ जांच के आदेश

Pradeep sharma

नमोत्सव के अंतर्गत मोदी का रोड-शो जारी, देखें प्रमुख बातें

bharatkhabar

उप्रः BJP विधायिका माधुरी वर्मा के पति ने तहसीलदार को बुरी तरह पीटा

mahesh yadav