Breaking News featured दुनिया

स्पेन आतंकी हमले में 5 संदिग्धों को पुलिस ने मार गिराया और 2 को लिया हिरासत में

attack 5 terrorist kill in spain terrorist स्पेन आतंकी हमले में 5 संदिग्धों को पुलिस ने मार गिराया और 2 को लिया हिरासत में

नई दिल्ली। स्पेन के बार्सिलोना में हुए आतंकी हमले में भीड़-भाड़ वाले इलाके में सड़क पर लोगों को रौंदते हुए एक ड्राइवर ने अपनी गाड़ी तेज रफ्तार में भगा दी। इस हमले में 13 लोगों की जाने चली गई वहीं 50 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। वहीं दूसरी ओर स्पेन के कैम्ब्रिल्स में आतंकी दूसरे हमले की तैयारी में ही थे। लेकिन स्पैनिश पुलिस ने इन आतंकियों के मारे हुए इस हमले को रोक दिया है। इस कार्रवाई में 5 संदिग्ध आतंकी मारे गए हैं। इन हमलों की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आईएसआईएस ने ली है।

attack 5 terrorist kill in spain terrorist स्पेन आतंकी हमले में 5 संदिग्धों को पुलिस ने मार गिराया और 2 को लिया हिरासत में

इस आतंकी हमले में स्पेन की ओर से 13 लोगों के मारे जाने और 50 लोगों के घायल होने की पुष्टि की जा चुकी है। पुलिस के मुताबिक बैन का ड्राइवर फरार है। इस घटना के बाद पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में ले रखा है। इन संदिग्धों में एक स्पैनिश तो दूसरा मोरक्को का नागरिक बताया जा रहा है। इस आतंकी हमले में 18 देशों के नागरिक चपेट में आये हैं। जिसमें जर्मनी, रोमानिया, इटली, अलजीरिया, चीन आदि शामिल हैं। भारत की ओर से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इस मामले में लगातार दूतावास से संपर्क में हैं। फिलहाल अभी किसी भारतीय के मारे जाने या घायल होने की कोई खबर नहीं आई है। इस मामले में उन्होने ट्वीट कर एक इमर्जेंसी नंबर +34-608769335 भी जारी किया है।

आतंकियों ने ये हमला जिस जगह पर किया है वह बार्सिलोना का हॉट स्पॉट माना जाता है। इस इलाके में दुकानों और रेस्तरां की भरमार है। इस इलाके में कलाकार देर रात तक अपनी कला का प्रदर्शन कर लोगों को आकर्षित करते हैं। इस हमले के दौरान मौजूद चश्मदीदों की माने तो अचानक लोग एक के ऊपर एक गिरने लगे तो कुछ लोग जान बचाकर भाग रहे थे। फर्श पर लोगों की लाशें फैली हुई थीं। लोग मदद के लिए पुकार रहे थे। जो सड़क लोगों की आमद से भरी रहती थी आज वहां पर लेकर मातम का शोर फैला हुआ था।

Related posts

क्या प्रदर्शन करने से कम होगी महंगाई, सरकार के कान पर रेंगेगी जूं

Rani Naqvi

पंचायत चुनाव के लिए तीसरे चरण का नामांकन शुरू, जानिए कब भर सकते हैं पर्चा

Aditya Mishra

भारत बंद: दलित संगठनों का धरना प्रदर्शन शुरू, सरकार के खिलाफ नारेबाजी

Rani Naqvi