बिज़नेस

गुजरात के भरूच में मिले 49 करोड़ के पुराने नोट

old note

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की प्रमुख खुफिया संस्था राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने गुजरात में भरूच शहर में छापा मारकर एक कार्यालय से 48.91 करोड़ रुपये बरामद किए हैं। ये रुपये बंद हो चुके पांच सौ और एक हजार की राशि में थे।
डीआरआई सूरत के अधिकारियों ने खुफिया जानकाे के बाद सीजीएसटी वडोदरा-2 के अधिकारियों के साथ मिलकर भरूच के जीआईडीसी पनोली स्थित यमुना बिल्डिंग मेटेरियल के कार्यालय में छापा मारा और 500 और एक हजार के पुराने नोटो में 48 करोड़ नब्बे लाख और 96 हजार रुपये बरामद किए।

old note
old note

बता दें कि हाल ही में अधिसूचित किए गए विशेषीकृत बैंक नोट (उत्तरदायित्व की समाप्ति) 2017 के अंतर्गत अनुच्छेद 7 के अतंर्गत खंड 5 के उल्लंघन प्रावधानो के तहत इस मामले में 10 हजार रुपये तक या उल्लंघन में शामिल राशि का 5 गुना ज्यादा दंड लगाया जा सकता है। इस मामले में डीआरआई द्वारा जब्त कुल राशि के 49 करोड़ होने के कारण दंड के 245 करोड़ रुपये तक होने की आशा है। जांच में सामने लोगो की पड़ताल भी की जाएगी और इसके चलते दूरगामी प्रभाव हो सकते हैं।

Related posts

Share Market Today: शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 62 हजार से नीचे

Rahul

मारुति सुजुकी जनवरी से बढ़ाएगी वाहनों की कीमत

Trinath Mishra

अरूण जेटली करेंगे बजट भाषण के अलावा और भी दस्तावेज पेश

Rani Naqvi