Breaking News featured देश

अग्नि-5 के बाद 4000 रेंज की अग्नि-4 मिसाइल का सफल परीक्षण

agni 4 अग्नि-5 के बाद 4000 रेंज की अग्नि-4 मिसाइल का सफल परीक्षण

ओडीशा। कुछ दिन पहले ही भारत ने अग्नि 5 मिसाइल का सफलता पूर्वक प्रक्षेपण किया था तो वहीं आज भारत की शक्ति में और इजाफा करते हुए 4000 किलोमीटर तक की दूरी पर वार करने वाली मिसाइल अग्नि -4 का सफल परीक्षण ओडीशा के बालासोर से किया गया।

agni 4 अग्नि-5 के बाद 4000 रेंज की अग्नि-4 मिसाइल का सफल परीक्षण

अग्नि -4 मिसाइल में द्विचरणीय शस्त्र प्रणाली है जिसकी लंबाई 20 मीटर और वजन 17 टन है। इस मिसाइल में एडवांस बैलिस्टिक पांचवी पीढ़ी के कम्प्यूटर लगे हैं। जो कि उड़ान के दौरान होने वाले अवरोधों के दौरान खुद को ठीक और दिशा निर्देशित कर सकती है।

इस मिसाइल को डीआरईओ ने बनाया है जिसका पहला परीक्षण 2011 में किया गया था। ऐसा कहा जा रहा है कि इस मिसाइल के परीक्षण के बाद चीन की राजधानी बीजिंग भी भारत के दायरे में आ गई है क्योंकि दिल्ली से बीजिंग तक की दूरी 3, 807 किलोमीटर है और ये मिसाइल 4000 किलोमीटर की दूरी तक हमला करने में सक्षम है।

बता दें कि इससे पहले ही अग्नि -1, 2, 3 और पृथ्वी मिसाइल पहले ही सेना के बेड़े में शामिल है जिसकी पहुंच 3000 किलोमीटर से अधिक है ऐसे में इस क्षमता वाली मिसाइल का सफलता पूर्वक परीक्षण अपने आप में ही एक बड़ी सफलता है।

Related posts

आज दिखेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण, लाल रोशनी से जगमग होगा ‘सुपर ब्लड मून’

Rahul

कश्मीर में कार्रवाई राष्ट्रहित को ध्यान में रखकर: रिजिजू

bharatkhabar

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन पहुँचे अहमदाबाद, साबरमती आश्रम में चलाया चरखा

Neetu Rajbhar