featured पंजाब

पंजाब में शिक्षक दिवस पर 40 अध्यापकों को स्टेट पुरस्कार देकर किया जाएगा सम्मानित

40 teachers, on Teachers' Day,Punjab, awarded, will be, giving, State Award,

जालंधर। पूरे भारत में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है। सभी बच्चे व बड़े अपने-अपने शिक्षकों को बधाई दे रहे हैं। तो पंजाब सरकार कुछ अलग तराके के साथ शिक्षक दिवस का आयोजन कर रही है। पंजाब सरकार 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर अपने 40 अध्यापकों को पुरस्कार देकर सम्मानित करेगी। सोमवार को देर रात शिक्षा विभाग ने यह आदेश दिए थे। शिक्षा विभाग के अनुसार बताया गया है कि वह अपने 40 अध्यापकों को स्टेट पुरस्कार देकर सम्मानित करेगा। 40 अध्यापकों में से चौहान स्कूल की प्रिंसीपल इंदिरा रानी सथा ही गुरदासपुर के मुधियां स्कूल के प्रधानाचार्य राकेश बाला का नाम भी पुरस्कारित लिस्ट में सामने आया है। लैक्चरार की लिस्ट में दोदा मुक्तरसाहिब की प्रियंका, जलंधर के अजय कुमार, पटियाला की जसपाल कौर, कपूरथला के राक्श कुमार, अन्य कई शिक्षकों का नाम शामिल है।

40 teachers, on Teachers' Day,Punjab, awarded, will be, giving, State Award,
40 teachers awarded

 

इसी तरह मास्टर कैडर की सूची में होशियारपुर के मिर्जापुर टांडा के रविंद्र पाल, भटिंड़ा की परमिंद्र कौर पटियाला की डा. मिनाक्षी वर्मा गुमानपुर के कश्मीर सिंह, गुरदास पुर की रजवंत कौर, मौनाली कलां नेहरू गार्डन जालंधर की जोगिंद्र कौर, फतेहगढ़ के सुखवंत सिंह, भगत नगर, लुधियाना की सुरिंद्र कौर सहित कई शिक्षकों का नाम सूची में शामिल है। ई.टी.टी में अध्यापकों की सूची में फतेहगढ़ साहिब के जगतार सिंह, चचरारी जालंधर के अशोक कुमार, गोराया की अंजू बाला, पटियाला के हरविंद्र सिंह ग्रेवाल, काला अमृतसर की स्वर्ण कौर, झांस के नरेंद्र अरोड़ा, फिरोजशाह के राजेंद्र सिंह सहित कई दिग्गज शिक्षकों के नाम सामने आए है।

Related posts

आयुक्त ने किया एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण, दिए ये निर्देश

Aditya Mishra

सुप्रीम कोर्ट ने सीवीसी के रूप में केवी चौधरी की नियुक्ति को रखा बरकरार

rituraj

बिहार में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, टकरा गया था ऑटो

shipra saxena