बिज़नेस

स्मार्टफोन की बिक्री में 4.3 फीसदी का इजाफा

smart phone स्मार्टफोन की बिक्री में 4.3 फीसदी का इजाफा

मुंबई। मार्केट रिचर्स कंपनी गार्टनर ने गुरुवार को कहा कि 2016 की दूसरी तिमाही में पूरी दुनिया में स्मार्टफोन की बिक्री में 2015 की इसी अवधि की तुलना में 4.3 फीसदी का इजाफा हुआ है। गार्टनर के अनुसार इस वर्ष दूसरी तिमाही में सीधे ग्राहकों को 34.4 करोड़ स्मार्टफोन बेचे गए। हालांकि शीर्ष-10 पर रहने वाली स्मार्टफोन निर्माताओं में सिर्फ पांच कंपनियों की बिक्री में ही वृद्धि दर्ज की गई है। इनमें चार चीन की कंपनियां- हुवेई, ओप्पो, श्याओमी और बीबीके कम्यूनिकेशन इक्विपमेंट- और एक दक्षिण कोरिया की सैमसंग शामिल है।

smart phone

मजेदार बात यह है कि ओप्पो के वीवो स्मार्टफोन ब्रांड का मालिकाना हक बीबीके के पास ही है। वर्ष की दूसरी तिमाही में सैमसंग की एप्पल की अपेक्षा बाजार में 10 फीसदी हिस्सेदारी अधिक है, वहीं एप्पल की बाजार हिस्सेदारी में 7.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। एप्पल की बिक्री में उत्तरी कोरिया और पश्चिमी यूरोप में भी गिरावट आई है, वहीं चीन और एशिया-प्रशांत क्षेत्र में इसकी बिक्री में सर्वाधिक 26 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। गार्टनर के अनुसंधान निदेशक अंशुल गुप्ता ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, “2016 की दूसरी तिमाही में प्रीमियम स्मार्टफोन की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है, क्योंकि ग्राहक दूसरी छमाही में बाजार में आने वाले नए हार्डवेयर का इंतजार कर रहे हैं।” शीर्ष पर रहीं पांच स्मार्टफोन निर्माताओं में ओप्पो ने सर्वाधिक 129 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है।

 

Related posts

Share Market Opening: तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, सेसेंक्स 66,500 के पार

Rahul

कैग की रिपोर्ट पर संसद में अरुण जेटली ने दिया बयान

Srishti vishwakarma

प्याल की हालातों पर समीक्षा, कीमतों को नियंत्रित करने पर विचार जारी

bharatkhabar