दुनिया

सीरिया में हवाई हमला में 31 लोगों की मौत

62 Syrian soldiers killed in the US attack सीरिया में हवाई हमला में 31 लोगों की मौत

दमिश्क। सीरिया के अलेप्पो में विद्रोहियों के कब्जे वाले जिलों में किए गए हवाई हमलों में 31 लोगों की मौत हो गई। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के अनुसार, हवाई हमले रविवार को कतरजी, सुक्कारी और बाब अल-नसर सहित अन्य इलाके किए गए। विद्रोहियों के कब्जे वाले इन इलाकों में कुल चार हवाई हमले किए गए।

62-syrian-soldiers-killed-in-the-us-attack

ब्रिटेन स्थित निगरानी संस्था ने बताया कि इस हमले के बाद करीब 10 परिवार मलबे के नीचे दब गए हैं, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।संस्था ने हवाई हमलों और गोलाबारी के लिए सीरिया सरकार के सैनिकों को जिम्मेदार ठहराया है। निगरानी संस्था के मुताबिक, सरकारी बलों ने खान तुमान क्षेत्र में विद्रोहियों के कब्जे से जगह खाली कराने में प्रगति हासिल की है। इस इलाके में विद्रोहियों के साथ उनका संघर्ष जारी है।

अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अमेरिका और उसके सहयोगी अलेप्पो की स्थिति को लेकर सीरिया तथा रूस पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहे हैं। अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने रविवार को लंदन में ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी के मंत्रियों के साथ बैठक के दौरान कहा, हम कूटनीतिक प्रयास कर रहे हैं।

Related posts

जल्द की जाएगी पाकिस्तान के नए आर्मी चीफ के नाम की घोषणा

Rahul srivastava

महंगे क्रूड से मिलेगी राहत, DOLLAR के मुकाबले RUPEE की ताकत बढ़ेगी, घटेगा आयात बिल

Rahul

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के छोटे भाई का हुआ निधन

Ravi Kumar