देश राज्य

सिनेमा हॉल में तीन छात्रों पर राष्ट्रगान का अपमान करने का लगा आरोप

Hyderabad

हैदराबाद। शहरों के सभी सिनेमा हॉल में राष्ट्रगान के दौरान खड़ा होना अनिवार्य है। लेकिन हैदराबाद में पुलिस ने तीन छात्रों को गिरफ्तार किया। दरअसल ये तीनों छात्र हॉल में राष्ट्रगान के दौरान बैठे रहे। इस केस में तेलंगाना के पुलिस के व्हिसल ब्लोअर बने हैं। घटना बीते शनिवार की है जब इन तीनों छात्रों को राषट्रगान के दौरान खड़े न होने पर पकड़ा गया। पुलिस का कहना है कि आरोपी जमील गुल, उमर फैज और मुदाबिर शब्बीर बीते शनिवार बरेली की बर्फी देखने पहुंचे थे। सुप्रीम कोर्ट के नियम के मुताबिक हॉल में राष्ट्रगान बजाया गया। सभी लोग राष्ट्रगान सुनकर खड़े हो गए लेकिन तीनों छात्र अपनी जगह पर ही बैठे रहे। पुलिस के एक अधिकारी ने तीनों को ऐसा करते देखा।

Hyderabad
Hyderabad

बता दें कि शम्सबाद की डेप्युटी पुलिस कमिश्नर पी वी पद्मजा का कहना है कि सिनेमा मैनेजमेंट की तरफ से तीनों छात्रओं की शिकायत करने के बाद ये मामला दर्ज किया गया। तीनों छात्रों पर राष्ट्रगान का अपमान एक्ट के तहत धारा 2 का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि जिस वरिष्ठ अधिकारी ने तीनों छात्रों को राष्ट्रगान के दौरान बैठा देखा उनका नाम हम उजागर नहीं कर सकते।

Related posts

ट्रांसगंगा सिटी में यूपीएसआईडीसी जल्द शुरू करेगा विकास कार्य

Rani Naqvi

ग्वादर बंदरगाह पर पैनी नजर, भारत निपटने के लिए तैयार: नौसेना प्रमुख

bharatkhabar

पंजाब: पाक गए भारतीयों का दुख, बेटी कुंवारी रह जाए, लेकिन पाक में नहीं करेंगे निकाह

Breaking News