देश राज्य

नर्सों ने गर्भवती महिला की 3 इडियट स्टाइल में कराई डिलीवरी, बच्चे की हुई मौत

3 idiot style delivery sai hospital

नई दिल्ली। ओडिशा के केंद्रपाड़ा में स्थित अस्पताल में डिलीवरी कराने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमें नर्सों ने महिला की डिलीवरी बॉलीवुड फिल्म 3 इडियट की तरह कराने की कोशिश की जिसमें नवजात की मौत हो गई। घटना ओडिशा के प्राइवेट अस्पताल की है। जहां नर्सों ने डॉक्टरों की गैर मौजूदगी में फिल्मी स्टाइल में डिलीवरी कराने की कोशिश की जिसका नतीजा ये हुआ की जन्म लेने से पहले ही बच्चे ने दम तोड़ दिया। आरती समल पेट में तेज दर्द के चलते अपने पति के साथ डिलीवरी कराने साईं अस्पताल पहुंची थी। लेकिन वहां डॉक्टर रश्मीकांत पात्रा मौजूद नहीं थे। लिहाजा नर्सें ने डॉक्टर से फोन पर सलाह मशविरा करके सीजेरियन ऑपरेशन किया और नवजात की मौत हो गई। इतनी बड़ी लापरवाही की वजह से समल ने न सिर्फ अपना नवजात बच्चा खो दिया, बल्कि उनका यूटरस (गर्भाशय) भी डैमेज हो गया।

3 idiot style delivery sai hospital
3 idiot style delivery sai hospital

बता दें कि इसके बाद कल्पतरु समल अपने नवजात बच्चे के शव को लेकर केंद्रपाड़ा पुलिस स्टेशन पहुंचे और डॉक्टर के खिलाफ FIR दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि जब हमने डॉक्टर रश्मिकांत पात्रा से संपर्क किया, तो उन्होंने आरती को हॉस्पिटल में भर्ती कराने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि वह हॉस्पिटल में मौजूद नहीं, लेकिन नर्सों के साथ को-ऑर्डिनेट कर लेंगे। कल्पतरु समल का कहना है कि जब मेरी पत्नी की हालत गंभीर हो गई, तब भी डॉक्टर नहीं आए। मुझे नहीं पता कि किसने यह ऑपरेशन किया, लेकिन इसके बाद हमने अपना बच्चा खो दिया। इतना ही नहीं, मेरी पत्नी का गर्भाशय भी डैमेज हो गया। हालांकि नर्सों ने मुझे बताया कि उन्होंने फोन पर डॉक्टर के निर्देश के अनुसार काम किया और अपना सौ फीसदी दिया।समल का कहना है कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के चलते मेरे बच्चे की जान गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले में डॉक्टर के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है। केंद्रपाड़ा थाने के IIC बिजय कुमार दिसी का कहना है कि हम डॉक्टर की टीम से बच्चे की मौत का कारण पता लगाने के लिए कहेंगे।

Related posts

नौहराधार और हरिपुरधार में पर्यटकों का उमड़ा सैलाब

rituraj

कोरोना संकट में सेना करेगी राज्य सरकारों की मदद, रक्षा मंत्री ने दिया आदेश

Saurabh

प्रद्युम्न हत्या मामले में नया मोड़, कंडक्टर अशोक ने दिया चौंकाने वाला बयान

Rani Naqvi