बिहार

नालंदा में जहरीला खाना खाने से 3 बच्चों की मौत

child died नालंदा में जहरीला खाना खाने से 3 बच्चों की मौत

नालंदा/इस्लामपुर। बिहार में नालंदा जिले के इस्लामपुर के खटौला बिगहा गांव में मंगलवार को जहरीले खाना खाने से 3 बच्चों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, बच्चों ने सब्जी और चावल खाया था, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गयी और उनकी मौत हो गई।

child died नालंदा में जहरीला खाना खाने से 3 बच्चों की मौत

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मृतकों में सन्नी कुमार और राधा कुमारी सहोदर भाई-बहन थे, जबकि स्वीटी कुमारी दोनों की ममेरी बहन थी। स्वीटी के पिता शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि सुबह में तीनों बच्चे खाना खाये थे। उसके थोड़ी ही देर बाद उलटी करने लगे। जबतक परिवार वाले बच्चों को अस्पताल ले जाते, तबतक तीनों की मौत हो गयी।

ग्रामीणों ने बताया कि जहानाबाद जिले के कागजीसराय अदालचक निवासी राजकुमार सपेरा के दोनों बच्चे सन्नी व राधा अपने मामा शैलेन्द्र के घर पर खटोला बिगहा में रहते थे। उधर, घटना की सूचना पाते ही बीडीओ प्रफुल्ल चन्द्र, इंस्पेक्टर ओमप्रकाश तरुण मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की।

Related posts

महारैली में बोले गुलाम नबी आजाद, ‘नीतीश कु्मार नहीं, शरद यादव हैं जेडीयू’

Pradeep sharma

सीएम नीतीश कुमार ने दरभंगा घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान को बताया गलत

Rani Naqvi

लालू के बाद तेजस्वी ने किया नीतीश कुमार पर वार, जमकर सवालों से किया प्रहार

piyush shukla