मध्यप्रदेश देश

जिंदा गायों की खाल उतारने के आरोप में 3 गिरफ्तार

cow जिंदा गायों की खाल उतारने के आरोप में 3 गिरफ्तार

आगर मालवा। मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले में कथित तौर पर जिंदा गाय की खाल उतारने के मामले में तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है, उसी से सच सामने आ पाएगा। सुसनेर थाना क्षेत्र के श्यामपुरा के जंगल में बड़ी संख्या में गायें चर रही थीं। बद्री सिंह नामक युवक ने कुछ लोगों को गायों की खाल उतारते देखा। उसने उन युवकों को ऐसा करने से रोका भी। इस पर खाल उतार रहे युवकों ने उसे धमकाया। बाद में उसने इस बात की सूचना पुलिस को दी। बद्री का कहना है कि ये गायें जिंदा थीं, खाल उतारे जाने के बाद मरी हैं।

cow

पुलिस अधीक्षक आर.एस. मीणा ने गुरुवार को आईएएनएस को बताया कि पुलिस ने गाय की खाल उतारने के मामले में तीन युवकों- हेमराज, धनराज व राकेश को गिरफ्तार कर लिया है। जहां तक गायों के जिंदा रहते खाल उतारने की बात है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

मीणा ने बताया कि खाल उतारने वाले युवकों का कहना है कि वे मरी हुई गायों की खाल उतार रहे थे। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

पिता के इलाज के लिए बच्ची की गुहार पर प्रशासन को मिले निर्देश

Rani Naqvi

मुंबई में आज से शुरू धारा 144 लागू, पुलिस ने नए साल को लेकर लगाई रोक

Rahul

कोरोना: दिल्ली देश का सबसे ज्यादा प्रभावित शहर, मुंबई को भी छोड़ा पीछे, आज से वीकेंड कर्फ्यू

Saurabh