देश featured राज्य

एनसीएस की रिपोर्ट, भूंकप की जद पर देश के 29 शहर

citie, india, report, vulnerable, earthquake, himachal, capital

नई दिल्ली। देश के 29 शहर भूकंप की जद में आ गए है। जिनमें से हिमाचल सबसे ज्यादा संवेदनशील हालात में है। इसकी जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने दी है। जिसमें उसने बताया कि देश के 29 शहरों में भूंकप की चेतावनी जारी की है। एनसीएस की रिपोर्ट का कहना है कि भूंकप को देखा जाए तो देश के 29 शहर भूंकप के लिहाज से देश के 29 शहर बहुत ही संवेदनशील हैं। इन शहरों में ज्यादातर हिमाचल में है। इनमें दिल्ली समेत 9 राज्यों की राजधानी है।

citie, india, report, vulnerable, earthquake, himachal, capital
earthquake

बता दें कि रिपोर्ट में कई शहर और कस्बों को गंभीर और बेहद गंभीर भूंकपीय क्षेत्रों में रखा गया है। दिल्ली, पटना, श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर), कोहिमा (नागालैंड), पुडुचेरी, गुवाहाटी (असम), गैंगटोक (सिक्किम), शिमला (हिमाचल प्रदेश), देहरादून (उत्तराखंड), इंफाल (मणिपुर) और चंडीगढ़ भूकंपीय क्षेत्र 4 और 5 में आते हैं। इन शहरों में आबादी की संख्या काफी ज्यादा है। एनसीएस के निदेशक विनीत गहलोत ने बताया कि भारतीय मानक बीआईएस ने भूकंप के रिकॉर्ड, टेक्टॉनिक गतिविधियों और भूकंप से होने वाली तबाही को ध्यान में रखते हुए देश के विभिन्न क्षेत्रों को भूकंपीय क्षेत्र 2 से 5 के बीच बांटा है।

वहीं 2 की तीव्रता में बंटे क्षेत्र कम संवेदनशील इलाकों में आते हैं और 5 की तीव्रता वाले इलाके सक्रिय और ज्यादा संवेदनशील इलाकों में आते हैं। 5 में बिहार, उत्तराखंड, हिमाचल आते हैं। सिस्मिक0 जोन 5 में देश का पूरा उत्तर पूर्वी भारत का इलाका जैसे- जम्मू-कश्मीर के हिस्से, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात में रण का कच्छ, नॉर्थ बिहार के हिस्से और अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह शामिल हैं। इनके अलावा जोन 5 में ही दिल्ली, सिक्किम, नॉर्दर्न यूपी, वेस्ट बंगाल, गुजरात और महाराष्ट्र का एक छोटा हिस्सा भी आता है।

Related posts

Bihar News: सासाराम में श्री कृष्ण प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई पत्थरबाजी, 4 गिरफ्तार

Rahul

योगी राज में लोकतंत्र को खतरा, गुंडागर्दी में हुआ इजाफा: अखिलेश

Breaking News

पोलिंग पार्टियों की रवानगी के लिए बसों का टोटा, अधिकारी कर रहे माथापच्ची

Shailendra Singh