देश मध्यप्रदेश राज्य

कोर्ट की पेशी से परेशान होकर व्यापमं घोटाले के आरोपी ने लगाई फांसी

Hearing, court, student, accused, vyapam scam, Madhya Pradesh

मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के बहुचर्चित व्यापमं घोटाले के 27 वर्षीय आरोपी प्रवीण यादव ने कोर्ट की पेशी से परेशान होकर कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। छात्र के परिजन रामकुमार यादव ने संवाददाताओं से कहा कि प्रवीण की मौत के लिये अधिकारी और नेता जिम्मेदार हैं। उसे पूछताछ के नाम पर प्रताड़ित किया जाता था। मृतक छात्र अपने माता-पिता की इकलौती सन्तान था। वहीं साल 2008-09 पीएमटी परीक्षा में चिकित्सा पाठ्यकरुम के लिये चयनित हुए महाराजपुर निवासी प्रवीण यादव को व्यापामं घोटाले में साल 2012-13 में एसटीएफ द्वारा आरोपी बनाया गया।

Hearing, court, student, accused, vyapam scam, Madhya Pradesh
vyapam scam

बता दें कि परिजनों का कहना है कि व्यापमं घोटाले में आरोपी बनने के बाद से प्रवीण लगातार जबलपुर उच्च न्यायालय में पेशी पर हाजिर हो रहा था। साथ ही उसको लगातार सीबीआई भोपाल द्वारा भी बयानों और पूछताछ के लिए बुलाया जाता था। जिससे वह मानसिक रूप से काफी परेशान चल रहा था। उन्होंने कहा कि इसके अलावा प्रवीण बेरोजगार भी था। इन सभी संयुक्त कारणों से परेशान होकर उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

साथ ही थाना प्रभारी सिविल लाइन अजय चानना ने बताया कि प्रवीण 2008-09 पीएमटी में चयनित हुआ था और 2012 में इसका नाम इस घोटाले में आया। पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related posts

श्रीनगर में मुठभेड़ खत्म, सुरक्षाबलों ने तीन आंतकियों को किया ढेर

lucknow bureua

इस्लाम को लेकर डर पैदा किया जा रहा है: असदुद्दीन ओवैसी

Rani Naqvi

प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 737 नए मामले, लखनऊ में 220 नए मरीज आये

sushil kumar