featured देश राज्य

कोहरे के कारण 23 ट्रेनें लेट, 9 का समय बदला और 5 रद्द

train

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित समूचे उत्तर भारत में छाए घने कोहरे के कारण गुरुवार को 23 रेलगाड़ियां घंटों विलंब से अपने गंतव्य पर पहुंचीं। इसके अलावा 9 रेलगाड़ियों के प्रस्थान का समय बदला गया और 5 को रद्द करना पड़ा। उत्तर रेलवे ने गुरूवार एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि रेलगाड़ी संख्या 12505 गुवाहाटी- आनन्द विहार, रेलगाड़ी संख्या 12487 सीमांचल एक्सप्रेस और रेलगाड़ी संख्या 12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली तीन ट्रेनें 10 से 17 घंटे विलंब से जबकि रेलगाड़ी संख्या 15707 कटिहार एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 14217 ऊंचाहार एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 12427 रीवा एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 12381 पूर्वा एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 14055 ब्रह्मपुत्र, रेलगाड़ी संख्या 12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस सहित 20 अन्य मेल व एक्सप्रेस रेलगाड़ियां अपने निर्धारित समय से घंटों विलंब से दिल्ली के विभिन्न स्टेशनों पर पहुंचीं।

train
train

बता दें कि इसके अलावा रेलगाड़ी संख्या 15484 महानंदा एक्सप्रेस दिल्ली- अलिपुरद्वार, रेलगाड़ी संख्या 12420 गोमती एक्सप्रेस नई दिल्ली-लखनऊ, रेलगाड़ी संख्या 13258 जनसाधारण एक्सप्रेस आनंद विहार-दानापुर, रेलगाड़ी संख्या 14212 इंटरसिटी नई दिल्ली-आगरा कैंट 14008 सद्भावना एक्सप्रेस आनंद विहार-रक्सौल और रेलगाड़ी संख्या 14212 एनडीएलएस एजीसी इंटरसिटी नई दिल्ली-आगरा कैंट को रद्द कर दिया गया। वहीं रेलगाड़ी संख्या 12488 सीमांचल एक्सप्रेस आनन्द विहार-जोगबनी, रेलगाड़ी संख्या 12506 उत्तर पूर्व आनन्द विहार-गुवाहाटी, रेलगाड़ी संख्या 14258 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस नई दिल्ली-वाराणसी, रेलगाड़ी संख्या 14006 लिच्छवी एक्सप्रेस आनंद विहार-सीतामढ़ी, रेलगाड़ी संख्या 14681 एनडीएलएस जेयूसी एक्सप्रेस नई दिल्ली जालंधर शहर, रेलगाड़ी संख्या 14625 एफजेआर इंटरसिटी दिल्ली सराय रोहिल्ला- फिरोजपुर कैंट, रेलगाड़ी संख्या 12282 बीबीएस दुरंतो नई दिल्ली-भुबनेश्वर, रेलगाड़ी संख्या 12524 एनडीएलएस एनजेपी एसएफ एक्सप्रेस नई दिल्ली- न्यू जलपाईगुढ़ी और रेलगाड़ी संख्या 22406 एएनवीटी बीजीपी गरीब रथ आनन्द विहार- भागलपुर के प्रस्थान का समय बदल कर रवाना किया गया।

Related posts

प्रयागराज: नैनी में पटाखा फैक्‍ट्री में लगी आग, चौकीदार की झुलसने से मौत

Shailendra Singh

जनता दरबार में अफसरों पर भड़की मेनका, कहा- तुम्हें शर्म आनी चाहिए

Vijay Shrer

पाकिस्तान: क्रिश्चियन कॉलोनी में आतंकी हमला, 3 लोगों की मौत

bharatkhabar