featured यूपी

सीएम योगी ने फिर किया प्रशासनिक फेरबदल, 222 पीसीएस अफसरों का हुआ तबादला

yogi 2 सीएम योगी ने फिर किया प्रशासनिक फेरबदल, 222 पीसीएस अफसरों का हुआ तबादला

सत्ता परिवर्तन होने के बाद सूबे में योगी आदित्यनाथ ने कई फेरबदल किए इसी कड़ी में सूबे में एक बार फिर से बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। रविवार को एक साथ 222 पीसीएस अफसरों का तबादला किया गया। पिछले लंबे समय से एक ही जिले में तैनात जिलाधिकारियों का भी नाम इस लिस्ट में है। साथ ही योगी सरकार ने विकास प्राधिकरणों में नए सचिवों की भी तैनाती की गई है।

yogi 2 सीएम योगी ने फिर किया प्रशासनिक फेरबदल, 222 पीसीएस अफसरों का हुआ तबादला

आपको बता दें कि योगी सरकार ने शनिवार को 4 आईपीएस अफसरों के तबादले किए थे। इससे पहले 25 मई को सरकार ने 174 अधिकारियों के तबादले की लिस्ट जारी की गई थी। 19 मई को 74 आईएएस अधिकारियों के तबातले किए गए थे, इस दौरान देबाशीष पंडा को प्रमुख सचिव से हटा कर शशि प्रकाश गोयल को सीएम का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया था।

सूबे में आए दिन कानून व्यवस्था विवादों के कटघरे में खड़ी रहती है। ऐसे में कानून व्यवस्था को बेहतर करने के लिए योगी सरकार लगातार प्रशासनिक फेरबदल करने में लगी हुई है। कानून व्यवस्था सुधारने के लिए तबादला और नई नियुक्तियां योगी सरकार का एक अहम कदम माना जा रहा है।

Related posts

पत्थरबाजी और हवाई फायरिंग के मामले में पूर्व सांसद और पूर्व मंत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Rani Naqvi

ताजनगरी आगरा में चुनावी मंथन करेंगे अमित शाह, सीएम योगी सहित कई वरिष्ठ नेता रहेंगे मौजूद

Ankit Tripathi

दिल्ली महिला आयोग के ऑफिस में छापेमारी, स्वाति मालिवाल पर पक्षपात का आरोप

bharatkhabar