दुनिया

म्यांमार में हुआ आतंकी हमला, 11 जवान शहीद साथ ही 21 आतंकी ढेर

dead, myanmar, terrorist, attack, police post, destroyed

नई दिल्ली। म्यांमार के राखिन में आतंकियों ने जबरदस्त हमला किया है। जिसमें सेना के 11 जवान शहीद हो गए हैं। वहीं इस हमले में 21 आतंकी भी मारे गए हैं। मिलिट्री का कहना है कि बीते शुक्रवार की सुबह आतंकियों ने पुलिस की 24 पोस्ट पर हमला किया था। आतंकियों द्वारा किया गया ये हमला पिछले साल अक्टूबर से जारी धार्मिक मतभेद के बीच दूसरा बड़ा हमला है। सेना के सूत्रों का कहना है कि मरने वालों का संख्या बढ़ सकती है। बंगाली चरमपंथियों ने सुबह 1 बजे हैंडमेड बम से पुलिस स्टेशन पर हमला किया। करीब 150 से ज्यादा आतंकियों ने पुलिस स्टेशन पर हमला किया जिसकी जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने 21 आतंकियों को ढ़ेर कर दिया।

dead, myanmar, terrorist, attack, police post, destroyed
myanmar terrorist attack

बता दें कि म्यांमार पुलिस का कहना है कि ये हमला इसलिए हुआ क्योंकि आतंकी घटना को अंजाम देने की कोशिश कर रहे थे लेकिन हमने उनके ठिकानों को ढूंढ लिया और उनपर कार्रवाई करने लगे। सेना का कहना है कि हालात बहुत ही नाजुक बने हुए हैं और परेशानी और ज्यादा बढ़ सकती है। म्यांमार ने बांग्लादेश से आए रोहिंग्या मुसलमानों को अवैध प्रवासी बताकर नागरिकता देने से इनकार कर दिया है। इस समुदाय के खिलाफ सेना ने पिछले साल अक्टूबर में कार्रवाई की थी जिसके कारण 87 हजार रोहिंग्या बांग्लादेश चले गए थे।

Related posts

फर्जी खबर चलाने वालों पर शिकंजा कसेगी मलेशिया सरकार, खतरे में पड़ सकती है मीडिया की आजादी

rituraj

काबुल में कार बम धमाका, 20 लोगों की मौत 42 घायल

Rani Naqvi

पीएम मोदी चीन के खिलाफ आवाज उठाने वाले पहले नेता: US एक्सपर्ट

Rani Naqvi