featured Breaking News उत्तराखंड राज्य

उत्तराखंड में 20 पीसीएस अधिकारियों के हुए तबादले

transfar उत्तराखंड में 20 पीसीएस अधिकारियों के हुए तबादले

देहरादून। कार्मिक विभाग ने बुधवार को 20 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं।सूची के मुताबिक विनोद गोस्वामी को मुख्य विकास अधिकारी चमोली से हटाकर देहरादून में अपर निदेशक शहरी विकास उत्तराखंड और अपर जिलाधिकारी प्रोटोकाल का पदभार दिया है।

 

transfar उत्तराखंड में 20 पीसीएस अधिकारियों के हुए तबादले

इसी क्रम में चंदन सिंह डोभाल को डिप्टी कलेक्टर चमोली से हटाकर अधिशासी निदेशक राज्य पुलिस एवं सरक्षण प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा भेजा गया है।डिप्टी कलेक्टर रुद्रप्रयाग मुक्ता मिश्रा को प्रभारी सचिव सूचना आयोग देहरादून ,डिप्टी कलेक्टर अल्मोड़ा फिंचा राम को डिप्टी कलेंक्टर टिहरी, चमोली योगेंद्र सिंह को टिहरी उधमसिंहनगर पूरन सिंह को उत्तरकाशी नियुक्त किया गया।

उत्तराखंड राज्य औद्योगिक विकास निगम सुंदरलाल सेमवाल को डिप्टी कलेक्टर पिथौरागढ़, डिप्टी कलेक्टर उत्तरकाशी शैलेंद्र नेगी को संयुक्त सचिव एमडीडीए का जिम्मा सौंपा गया।वहीं रेल विकास निगम से शिवकुमार को हटाकर प्रतीक्षारत किया गया।सचिव जिला स्तरीय विकास प्रधिकरण नैनीताल से श्रीष कुमार को डिप्टी कलेक्टर चमोली, नैनीताल के अपर जिलाधिकारी प्रशासन हरवीर सिंह को सचिव जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण नैनीताल का अतिरिक्त प्रभार, प्रभारी सचिव सूचना आयोग झरना कमठान को महाप्रबंधक सिडकुल का अतिरिक्त प्रभार, सिटी मजिस्ट्रेट देहरादून चंद्र सिंह मतोर्लिया को कलेक्टर चमोली, डिप्टी कलेक्टर चमोली कृष्ण नाथ गोस्वामी को डिप्टी कलेक्टर पिथौरागढ़, डिप्टी कलेक्टर पौड़ी सोहन सिंह सैनी को डिप्टी कलेक्टर पिथौरागढ़ में नियुक्त किया गया।

अपर आयुक्त आबकारी अर्चना गहरवार को सचिव उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड, प्रभारी उपायुक्त सेवा चयन बोर्ड प्रभारी उपायुक्त राजस्व परिषद सोनिया पंत को अपर आयुक्त आबकारी देहरादून, सचिव उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड एनएस डांगी को प्रतीक्षारत रखा है। विप्रा त्रिवेदी को स्टाफ ऑफिसर के साथ ही सचिव दून घाटी विशेष क्षेत्र प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, जबकि सचिव दून घाटी विशेष क्षेत्र विकास प्रधिकरण गिरीश चंद्र गुणवंत को मुख्य विकास अधिकारी चमोली बनाया गया है। इसी तरह 2016 बैच की प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी नेहा मीणा को बाजपुर में डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है।

Related posts

आम्रपाली ग्रुप का RERA रजिस्ट्रेशन सुप्रीम कोर्ट ने किया रद्द, देखें और क्या हुए आदेश

bharatkhabar

किसान आंदोलन का 22वां दिन, सुप्रीम कोर्ट में दूसरे दिन फिर होगी सुनवाई

Shagun Kochhar

बीजेपी की राष्ट्रीय टीम में ‘एक व्यक्ति, एक पद’ की जल्द होने वाली है घोषणा

Rani Naqvi