हेल्थ

रोज करें 20 मिनट व्यायाम, रहेंगे फिट…

health 1 रोज करें 20 मिनट व्यायाम, रहेंगे फिट...

नई दिल्ली। अगर आप अपनी व्यस्त जीवनचर्या में से हर रोज व्यायाम के लिए केवल 20 मिनट निकाल लें तो इससे आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली तो बेहतर होगी ही, गठिया और फिब्रोम्यल्गिा (मांस पेशियों का तेज दर्द) जैसे रोगों से भी दूर रहने में आपको मदद मिलेगी। सैन डिएगो स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया (यूसी) के वैज्ञानिकों ने पाया है कि सीमित और संतुलित मात्रा में व्यायाम सूजन रोकने में मददगार हो सकता है।

health 1 रोज करें 20 मिनट व्यायाम, रहेंगे फिट...

यूसी से संबद्ध सूजी होंग के अनुसार, “हमारे अध्ययन से पता चला है कि ट्रेडमिल पर हल्के व्यायाम से टीएनएफ का उत्पादन करने वाली उत्तेजित प्रतिरक्षा कोशिकाओं की संख्या पांच प्रतिशत तक घट जाती है।” टीएनएफ कोशिका को संकेत प्रदान करने वाला एक प्रोटीन है, जो शरीर क्रमिक रूप से पैदा होने वाले सूजन के लिए जिम्मेदार होता है। शोधार्थियों के अनुसार, सूजन रोकने के प्रभावों को हासिल करने के लिए जरूरी नहीं है कि कठिन व्यायाम किया जाए। हल्का व्यायाम भी पर्याप्त और प्रभावी नतीजे दे सकता है।

Related posts

अब लेजर-असिस्टेड ट्रीटमेंट से मोतियाबिंद का उपचार संभव

Anuradha Singh

सैनिटाइजर इस्तेमाल करने से पहले हो जाएं सावधान, क्योकि हो सकता है शरीर को नुकसान

mohini kushwaha

Corona Updates: देश में बीते 24 घंटे में कोरोना 2,593 नए केस, 44 की हुई मौत

Neetu Rajbhar