दुनिया

रूस ने अमेरिका के 2 राजनयिकों को निकाला

Putin रूस ने अमेरिका के 2 राजनयिकों को निकाला

मॉस्को। रूस ने अमेरिका के दो राजनयिकों को देश से निर्वासित किया है। अमेरिका द्वारा जून में रूस के अधिकारियों को देश से निकालने के बाद जवाबी कार्रवाई के तहत यह कदम उठाया गया है।

Putin

समाचार एजेंसी तास ने रूस के उपविदेश मंत्री सर्गेइ याबकोव के हवाले से बताया कि अमेरिकी दूतावास के दो कर्मचारियों को राजनयिक दर्जे के प्रतिकूल अमित्रवत गतिविधियों में लिप्त पाया गया है, जिस वजह से इन्हें रूस छोड़ना पड़ा।

रायबकोव ने कहा, “हमें उम्मीद है कि अमेरिका को रूस के खिलाफ अपनी आक्रामक नीति का एहसास होगा। यदि वे इस मार्ग पर आगे बढ़ना चाहते हैं तो उन्हें इसका जवाब भी मिलेगा।”

गौरतलब है कि अमेरिका ने रूस में अमेरिकी दूतावास के बाहर रूस के पुलिसकर्मी द्वारा अमेरिकी राजनयिक पर किए गए हमले के बाद 17 जून को रूस के दो अधिकारियों को देश से निर्वासित कर दिया था।

(आईएएनएस)

Related posts

लाहौर हाईकोर्ट का फरमान सरकार ने नहीं किए सबूत पेश तो हाफिज पर से हटा ली जाएगी नजरबंदी

Breaking News

Russia-Ukraine Crisis Update: यूक्रेन पर रूसी हमले का दूसरा दिन, जानिए अब तक क्या कुछ हुआ

Neetu Rajbhar

किम और ट्रंप के बीच में होगी ऐतिहासिक मुलाकात, मई में होने की संभावना

Vijay Shrer