दुनिया

पाकिस्तान की 2 बहनों ने एक ही समय में विमान उड़ाकर रचा इतिहास

pak sister पाकिस्तान की 2 बहनों ने एक ही समय में विमान उड़ाकर रचा इतिहास

इस्लामाबाद। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) की दो पायलटों ने एक ही समय में अलग-अलग बोइंग-777 विमान उड़ाकर इतिहास रच दिया। वे ऐसा करने वाली पाकिस्तान की पहली दो बहनें हैं। ‘डॉन’ के मुताबिक, पीआईए के प्रवक्ता दन्याल गिलानी ने कहा कि मरियम मसूद तथा ईरूम मसूद, दोनों पहली अधिकारी हैं, जिन्होंने एक ही समय में अगल-अलग विमान उड़ाए।

pak sister

प्रवक्ता ने कहा, “इससे पहले ऐसा कोई रिकॉर्ड नहीं था, जिसके मुताबिक दो बहनों ने एक ही समय में समान भार वर्ग के दो अलग-अलग विमानों को उड़ाना हो।”

ईरूम मसूद को हाल में बोइंग-777 विमान उड़ाने की अनुमति मिली, जिसके बाद दोनों ने यह कारनामा कर दिखाया।

Related posts

चीन में मस्जिदें तोड़कर क्यों बनाई जा रही टॉयलेट..

Rozy Ali

नोटबंदी का लंबे वक्त में दिखेगा- वित्त मंत्री

Pradeep sharma

उ. कोरियाई पर शिकंजा कसने के लिए अमेरिका को मिला चीन का साथ!

Rahul srivastava