देश

2 हजार के नोट की फोटो कॉपी चलाने में 2 गिरफ्तार

Arrest 2 हजार के नोट की फोटो कॉपी चलाने में 2 गिरफ्तार

शहडोल| मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में दो हजार के नोट की रंगीन फोटो कॉपी बाजार में चलाने की कोशिश करने के जुर्म में रविवार को दो युवकों को गिरफ्तार किया गया। बुढ़ार थाने के प्रभारी प्रफुल्ल राय ने  बताया कि रवि गुप्ता और अमित राय ने मिलकर दो हजार के नए नोट को स्कैन करके रंगीन फोटो कॉपी करवा ली। इसके बाद अमित ने अपनी कार में फोटो कॉपी वाले नोट से पेट्रोल भरा लिया। बाद में संदेह होने पर पेट्रोल पंप कर्मियों ने पुलिस को सूचना दी।

Arrest

उन्होंने बताया कि इस मामले में रवि व अमित दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही फोटो कॉपी मशीन भी जब्त कर ली गई है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने एक ही रंगीन फोटो कॉपी बनाई थी और उसे चलाने की कोशिश में वे पकड़े गए।

Related posts

मुंबई के ट्रैक पर आज से दौड़ेगी स्वीदेशी ‘मेधा’ ट्रेन…जानिए क्या है खासियत?

shipra saxena

उत्तराखंड सरकार ने लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में उत्तराखंड के फंसे लोगों के लिए 50 लाख दिए

Shubham Gupta

किरण बेदी से परेशान पुडुचेरी सरकार, LG से हटाने की तैयारी

Rani Naqvi