featured Breaking News देश

आज आ सकता है 1993 मुम्बई बम ब्लास्ट मामले में सलेम पर फैसला

Abu Salem आज आ सकता है 1993 मुम्बई बम ब्लास्ट मामले में सलेम पर फैसला

मुम्बई। 1993 में देश की आर्थिक राजधानी पाक की नापाक हरकतों के चलते थर्रा गई थी। इस दौरान शहर में 12 जगहों पर हुए धमाके हुए थे। जिनमें करीब 250 लोगों की मौत हो गई थी। इन धमाकों में दाउद इब्राहिम के साथ अन्य कई अपराधियों के साथ पाक की खुफिया एजेन्सी ISI का भी हाथ था। इसी मामले में मुम्बई की विशेष टाडा अदालत आज इस मामले में अहम फैसला दे सकती है।

Abu Salem आज आ सकता है 1993 मुम्बई बम ब्लास्ट मामले में सलेम पर फैसला

बीते 25 अप्रैल को कोर्ट ने आखिरी सुनवाई के बाद साफ कहा था कि 29 मई को कोर्ट इस मामले में अपना फैसला सुनाएगी। इस मामले में अबु सलेम के साथ मुस्ताफा दौसा, फिरोज खान, ताहिर मर्चेट, रियाज सिद्दिकी, करीमुल्लाह शेख और अब्दुल कयूम को भी सजा सुनाई जायेगी।

आपको बता दे अबु सलेम इस वक्त नवी मुंबई स्थित तलोजा जेल में बंद है। अबु सलेम इस मामले के अलावा हत्‍या व जबरन वसूली से संबंधित कई मामलों में भी आरोपी है। इसके पहले उसे एक मामले में आजीवन कारावास की भी सजा सुनाई जा चुकी है।

Related posts

कांग्रेस नेता ने की पीएम पर विवादित टिप्पणी, बीजेपी ने पूछा क्या राहुल चुप रहेंगे

Rani Naqvi

उमा भारती शुक्रवार को करेंगी ‘तीसरे जल मंथन’ का उद्घाटन

Anuradha Singh

हम जांच से नहीं डरते लेकिन सहारा डायरियों की भी जांच हो : केजरीवाल

shipra saxena