यूपी

178 अधिकारी रखेंगे विधानसभा चुनावों पर नजर

election commission of india 178 अधिकारी रखेंगे विधानसभा चुनावों पर नजर

लखनऊ। विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान होने से पहले प्रशासन ने चुनावों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए कमर कस ली है। जिला निर्वाचन अधिकारी डा.आदर्श सिंह ने चुनावों की तैयारियों में 178 अधिकारियों को तैनात कर दिया है।

election commission of india 178 अधिकारी रखेंगे विधानसभा चुनावों पर नजर

विकास भवन सभागार में प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव की घोषणा भारत निर्वाचन आयोग की ओर से किसी भी समय हो सकती है किन्तु प्रभारी अधिकारी दिए गए दायित्वों के प्रति अभी से सजग और सचेष्ट हो ले ताकि चुनाव घोषणा होते ही समस्त तैयारिया समय से पूरी हो जाए।

जिलाधिकारी ने विधानसभा निर्वाचन के तहत 36 अलग-अलग दायित्वों के लिये कुल 46 प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की है। इसके अलावा 08 सुपर प्रभारी नियुक्त किए गए, 05 अतिरिक्त प्रभारी और कुल 103 सहायक प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।

Related posts

दिव्यांग ने मौत को लगाया गले :मेरठ

Arun Prakash

बजट 2021ः बरेली के उद्यमियों और चार्टड एकाउंटेंट ने की परिचर्चा, बजट को बताया दूरगामी

Aman Sharma

महापौर ने कोरोनाकाल में सिख कौम के लिए की बड़ी टिप्पणी

sushil kumar