यूपी

17 जनवरी से 24 जनवरी तक बागपत जिले में रहेगा अलर्ट

list 17 जनवरी से 24 जनवरी तक बागपत जिले में रहेगा अलर्ट
बागपत। यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 17 जनवरी से 24 जनवरी तक नामांकन प्रक्रिया के चलते जनपद  बागपत में अलर्ट रहेगा।  जिसके लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने पूरी तैयारी कर ली है और बागपत कलेक्ट्रेट में नामांकन होगा जिसके लिए पूरा क्षेत्र सीसीटीवी में कैद रहेगा और चप्पे चप्पे पर फ़ोर्स तैनात रहेगी और अगर किसी ने भी बगैर परमिशन के जुलुश आदि निकाला और आचार संहिता का उलंघन किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।
list 17 जनवरी से 24 जनवरी तक बागपत जिले में रहेगा अलर्ट
दरअसल विधानसभा चुनाव के चले जनपद बागपत में प्रथम चरण में 11 फरवरी को चुनाव होने है जिसके चलते 17 जनवरी से 24 जनवरी तक बागपत कलेक्ट्रेट में नामांकन दाखिल होंगे जिसके बागपत कलेक्ट्रेट और उसके आसपास सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी नामांकन पर्चे दाखिल करने के लिए प्रत्याशी के साथ 2 से 4 लोग ही आ सकते है और उससे ज्यादा नही पहुंच सकेंगे और 25 जनवरी को जांच होने के बाद 27 जनवरी को 3 बजे तक चुनाव चिन्ह दिए जाएंगे।
नामांकन के समय पूरा क्षेत्र कैमरों सीसीटीवी में कैद होगा। वहीं, इस बार बागपत में मतदाता सुविधा केंद्र बनाए भी गए है सभी क्षेत्र में पोलिंग बूथ के पास मतदाता सुविधा केंद्र होंगे।  उससे मतदाताओं को वोटर लिस्ट देखकर उन्हें बूथ की जानकारी दी जायेगी ताकि मतदाता आसानी से अपने मत का प्रयोग कर सके
वही पुलिस की सुरक्षा की व्यवस्था की गई है और नामांकन केंद्र बागपत कलेक्ट्रेट के बाहर दिल्ली यमनोत्री हावे पर  दोनों तरफ  100 मीटर की सीमा रेखा रहेगी और जितने भी नामाकन के जुलुश निकलेंगे और बगैर परमिशन के जुलुश नही निकलेंगे और अगर कोई उसका पालन नही करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी वही सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर परिसर के अंदर पीएससी , इंटेलिजेंस के लोग रहेंगे ,पुलिस की बराबर चेकिंग रहेगी और सिविल में पुलिस कर्मी मौजूद रहेंगे
अजय कुमार, संवाददाता

Related posts

UP Election: भाजपा सीआईसी की बैठक, पीएम मोदी होंगे शामिल, यूपी उम्मीदवारों की लिस्ट पर लगेगी अंतिम मुहर

Neetu Rajbhar

एनकाउंटर मामलों में यूपी सरकार की बढ़ सकती हैं मुश्किलें! सुप्रीम कोर्ट ने मांगी 2 हफ्तों में मांगी रिर्पोट

Ankit Tripathi

मेरठ में कोरोना वार्ड में किया जाएगा औषधीय हवन

Ravi Kumar