दुनिया

फिलीपींस के हाइमा में तूफान, 16 मरे

storm फिलीपींस के हाइमा में तूफान, 16 मरे

मनीला। फिलीपींस में शक्तिशाली हाइमा तूफान से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई है। तूफान में कई लोगों के लापता होने की भई आशंका जताई जा रही है। स्थानीय भाषा में इसे लाविन कहा जाता है। राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं प्रबंधन परिषद (एनडीआरआरएमसी) के कार्यकारी निदेशक रिकाडरे जलाद के मुताबिक, अधिकांश लोगों की मौत कोर्डिलेरा क्षेत्र में भूस्खलन से हुई है।
storm
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, तूफान के कारण 149,659 लोग विस्थापित हुए हैं। इनमें से अधिकांश लोग 643 विस्थापन केंद्रों में रह रहे हैं। कई इलाकों में अभी भी बिजली गुल है और दूरभाष सेवा भी बाधित है। लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है। कई जगह लोग
फंसे हुए है।

Related posts

पूर्व राज्यपाल की गिरफ्तारी में खाबरोवस्क में किया गया विरोध प्रदर्शन, 6,500 लोग गिरफ्तार..

Mamta Gautam

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुआ विस्फोट, कई लोगों के हताहत होने की आशंका

Neetu Rajbhar

राष्ट्रपति के फैसले पर सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने दी प्रतिक्रिया

rituraj