Breaking News दुनिया

अफगानिस्तान में फिदायीन हमले में 15 लोगों की मौत, तालिबान ने ली जिम्मेदारी

terrorist 1 अफगानिस्तान में फिदायीन हमले में 15 लोगों की मौत, तालिबान ने ली जिम्मेदारी

 काबूल। अफगानिस्तान की राजधानी काबूल में फिदायीन हमला हुआ है, जिसमें 15 लोगों की मौत और 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। बता दें कि ये हमला पुलिस को निशाना बना कर किया गया है जोकि देश के दक्षिणपूर्व में स्थित पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में हुआ है। ताजा जानकारी के मुताबिक पख्तिया प्रांत के आंतरिक मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि एक आत्मघाती हमलावर ने सबसे पहले प्रशिक्षण केंद्र के बाहर एक विस्फोट से भरी कार में धमका किया और इसके बाद कई हमलावरों ने परीसर में प्रवेश करते हुए हमला शुरू कर दिया।  terrorist 1 अफगानिस्तान में फिदायीन हमले में 15 लोगों की मौत, तालिबान ने ली जिम्मेदारी

बता दें कि इस हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन तालिबान ने ली है। अफगानिस्तान की समाचार एजेंसी के मुताबिक एएफपी के गरदेज के सार्वजनिक स्वास्थ सेवा के निदेशक हेदायुतुल्ला हामिदी ने बताया कि इस हमले में मारे गए लोगों में महिलाएं, छात्र और पुलिस शामिल है। हमले के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है, वहीं आतंकवादियों को मारने का प्रयास लगातार जारी है। बताते चले कि अफगानिस्तान में इसी साल अगस्त में हेलमंद प्रांत में भी तालिबान ने फिदायीन हमला कर 13 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था, उस दौरान ये हमला अफगानिस्तान के सैनिकों को निशाना बनाकर किया गया था।

 

Related posts

लाहौर में जबरदस्त आत्मघाती हमला, तीन की मौके पर मौत, सैकड़ों घायल

bharatkhabar

UP News: यूपी बोर्ड के सिलेबस में शामिल होगा चौरी-चौरा कांड, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शुरू हुई तैयारी

Pradeep Tiwari

संयुक्त राष्ट्र जलवायु शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद रिधिमा हरिद्वार पहुंची

Trinath Mishra