दुनिया

चीन में कोयला खदान विस्फोट में 15 की मौत, 18 फंसे

coal blast चीन में कोयला खदान विस्फोट में 15 की मौत, 18 फंसे

चोंग्किंग। दक्षिण पश्चिम चीन के चोंगकियांग नगरपालिका स्थित कोयला खदान में सोमवार को हुए गैस विस्फोट में 15 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है। चीन के योंगचुआन जिले के लाइसु
कस्बे में एक निजी स्वामित्व वाली जिनशानगोउ कोयला खान में उस वक्त कुल 35 कर्मी काम कर रहे थे, जब गैस विस्फोट हुआ। इस दुर्घटना से बच निकलने में जहां दो लोग कामयाब हुए, वहीं 18 अब भी फंसे हुए हैं। कोयला खदान के सुरक्षा ब्यूरो ने सोमवार रात यह जानकारी दी। ब्यूरो ने चोंगकियांग नगर पालिका की सभी कोयला खानों को सुरक्षा जांच के तहत काम रोकने का आदेश दिया है।

coal-blast

कोयला खदान में हुई दुर्घटना के बाद फंसे हुए 18 कर्मियों को निकालने के लिए 200 से अधिक बचावकर्मी काम कर रहे हैं। इसमें दमकल कर्मी, पुलिसकर्मी और खनन बचाव दल भी शामिल है। राज्य प्रशासन कार्य सुरक्षा ने कोयला खदान में फंसे कर्मियों को निकालने के लिए हर संभव प्रयास करने और इस दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही प्रशासन ने इस दुर्घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए भी कहा है।

Related posts

सेना विद्रोही महिलाओं के प्राइवेट पार्ट पर मारे गोली: दुतेर्ते

Vijay Shrer

पनामा पेपर मामले में पाक के भ्रष्टाचार रोधी अदालत में पेश हुए शरीफ

Breaking News

संयुक्त राष्ट्र ने इस्तांबुल आतंकवादी हमले पर जताया शोक

Anuradha Singh