देश राज्य

मुंबई की एक दुकान में आग लगने से 12 लोगों की गई जान

mumbai

मुंबई। मुंबई के खैरानी रोड पर सोमवार को एक दुकान में भीषण आग लगने से 12 लोगों की जान चली गई। हादसा साकीनाका के खैरानी रोड पर भानु फरसाण की दुकान में हुआ। ये हादसा सिलिंडर ब्लास्ट के चलते हुआ है। ब्लास्ट होने से दुकान का एक हिस्सा भी गिर गया। हादसे में गाले में काम कर रहे 12 लोगों की मौत हो गई। जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त दुकान में करीब 15 लोग काम कर रहे थे। बृहन्मुंबई महानगरपालिका के आपदा प्रबंधन का कहना है कि आग सुबह लगभग 4.15 बजे साकीनाका के लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास खैरानी रोड पर स्थित भानू फारसन दुकान में लगी।

mumbai
mumbai

बता दें कि यह आग 200 फुट की इमारत में लगी, जो ढह गई। दुकान मालिक का कहना है कि आग वहां रखी खाद्य सामग्री, कपड़ो, फर्नीचर में तेजी से फैली और दुकान में काम कर रहे थे आग ने कई कर्मियों को अपनी चपेट में ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। पांच से छह कर्मचारी आग से बचने में कामयाब रहे। घटनास्थल पर दमकल की तीन गाड़ियां, चार जंबो पानी के टैंकर और एंबुलेंस मौके पर पहुंचे और कुछ मिनट की भीतर आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि, आग से कई लोगों की मौत हो गई और संपत्ति को भारी नुकसान हुआ।

Related posts

सुशील कुमार को कोर्ट में पेश करेगी दिल्ली पुलिस, आज खत्म हो रही है रिमांड

pratiyush chaubey

मंत्रिमंडल ने स्‍पेशल विंडो कोष की स्‍थापना को मंजूरी दी

Trinath Mishra

Haryana School New Timing: हरियाणा में 1 दिसंबर से बदल जाएगी स्कूल खुलने की टाइमिंग

Rahul