दुनिया

तंजानिया में भूकंप से 11 की मौत

magnitude earthquake in Japan तंजानिया में भूकंप से 11 की मौत

डोडोमा। तंजानिया में शनिवार को रिक्टर पैमाने पर आए 5.7 तीव्रता के भूकंप में 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 200 लोग घायल हो गए। भूकंप के झटके तंजानिया के पश्चिमोत्तर क्षेत्रों कागेरा और मवान्जा में महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में रहा। कागेरा के क्षेत्रीय आयुक्त सालुम किजु ने बताया कि भूकंप से संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है और बड़ी संख्या में घर क्षतिग्रस्त हुए हैं।

magnitude earthquake in Japan

अधिकारियों के मुताबिक, यह भूकंप इतना जबरदस्त था कि इसके झटके पश्चिमी केन्या में भी महसूस किए गए। बचावकर्मियों ने बताया कि अस्पताल मरीजों से भरे हुए हैं और अब यहां और घायलों का इलाज नहीं हो सकता है। इमारते ढह गई हैं और लोग अभी भी मलबे में दबे हुए हैं।

 

Related posts

ब्रिटेन की सबसे कम उम्र की पहली ISIS महिला आतंकी को उम्रकैद

rituraj

मालदीव : पूर्व राष्ट्रपति नशीद की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी

bharatkhabar

भारत में राजनीतिक निर्णय लेने में शक्ति का अत्यधिक केंद्रीकरण एक समस्या-रघुराम राजन

mahesh yadav