दुनिया

मेक्सिको सिटी में सड़क दुर्घटना में 11 मरे

मेक्सिको सिटी में सड़क दुर्घटना में 11 मरे

मेक्सिको सिटी। मेक्सिको के चीहुहुआ में गुरुवार को हुई सड़क दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हो गई और नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। संघीय पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि स्थानीय समयानुसार घटना सुबह तकरीबन 4.50 बजे हुई। जिसमें एक यात्री बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों ही गाड़ियां तेज गति से आ रही थी।

मेक्सिको सिटी में सड़क दुर्घटना में 11 मरे
संघीय पुलिस के क्षेत्रीय सुरक्षा प्रभाग के मुताबिक, मृतकों में दो चालक और नौ यात्री हैं। ये लोग चियापस से पिजिजापन जा रहे थे। आपातकाल बचाव दल सीढ़ियों का सहारा लेकर बस की खिड़की से अंदर घुसे और घायलों की मदद की। चीहुहुआ के सार्वजनिक सुरक्षा प्रभाग के समन्वयक विरगिलो सेपेडा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 19 यात्रियों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पतालों में ले जाया गया है इनमें से नौ की हालत गंभीर बनी हुई है।

Related posts

अब चीन की खेर नहीं, सीमा क्षेत्र पर की गई 3 हजार सैनिकों की तैनाती

Pradeep sharma

चीन और पाकिस्तान मिलकर बढ़ाएंगे सैन्य सहयोगः पाक मीडिया

Rahul srivastava

Earthquake In China: चीन के दक्षिणी शिनजियांग में कांपी धरती, 5.9 मापी गई भूकंप की तीव्रता

Rahul