उत्तराखंड

बदरीनाथ हाईवे पर 11 बार हुए धमाके, धमाके से दहशत में लोग

Untitled 158 बदरीनाथ हाईवे पर 11 बार हुए धमाके, धमाके से दहशत में लोग

नई दिल्ली। बदरीनाथ हाईवे पर दो मिनट में करीब 11 धमाके हुए धमाके इतने तेज थे कि आस पास के इलाके के लोग काफी दहशत में आ गए ऋृषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर सिरोहबगड़ के समीप इंडियन के रसोई गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में शार्ट सर्किट से आग लग गई ट्रक में करीब 100 सिलेंडर में एक के बाद एक धमाके के साथ ट्रक भी जलकर राख हो गया ।

Untitled 158 बदरीनाथ हाईवे पर 11 बार हुए धमाके, धमाके से दहशत में लोग

चालक परिचालक ने ट्रक से उतरने के बाद भागकर अपनी जान बचाई पुलिस ने तत्काल के साथ डुंगरीनाथ दैजीमांडा खांकरा मोटर मार्ग से यातायात डायवर्ट किया। यात्रियों व अन्य सवारियों को कोई विशेष दिक्कत नहीं हुई ऋृषिकेश बदरीनाथ रुद्रप्रयाग गैरीकुंड और कुंड ऊखीमठ गोपेश्वर राष्ट्रीय राजमार्ग सहित जिले के संपर्क पर यातायात जारी है।

शुक्रवार की सुबह बदरीनाथ हाईवे पर एक के बाद एक 11 धमाके हुए सूचना पाकर पुलिस ने मोर्चा संभाला बदरीनाथ हाईवे पर खाकरा के पास शुक्रवार की सुबह भरे गैस सिलेंडरों से वलदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे ट्रक में लदे गैस सिलेडरों में आग लग गई और धमाकों की आवाज से पहाड़ भी थर्रा गए।

Related posts

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत और केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामकृपाल यादव के बीच हुई शिष्टाचार भेंट

piyush shukla

JMI के छात्रों का विरोध प्रदर्शन, 31 दिसंबर तक 144 धारा लागू

Trinath Mishra

इन्वेस्टर्स समिट के उद्घाटन में उत्तराखंड के उद्यमियों द्वारा की जा रही नई पहल का अवलोकन करेंगे पीएम

mahesh yadav