देश

डिजिटल पेमेंट से अभी तक 10 लाख लोग हो चुके हैं मालामाल

digital mela डिजिटल पेमेंट से अभी तक 10 लाख लोग हो चुके हैं मालामाल

नई दिल्ली। डिजिटल भगुतान को बढ़ावा देने के लिए नीति आयोग की दो पहलों -लकी ग्राहक योजना और डिजिधन व्यापार योजना को शुरु हुए 58 दिन हो चुके हैं। इस दौरान डिजिटल भुगतान अपनाने के लिए अबतक लगभग 10 लाख नागरिकों को 153.5 करोड़ रुपये बतौर पुरस्कार के तौर पर दिए जा चुके हैं।

digital mela डिजिटल पेमेंट से अभी तक 10 लाख लोग हो चुके हैं मालामाल

56 हजार व्यापारियों को इनाम के लिए चुना गया:-

दिल्ली में एक प्रेसवार्ता में नीति आयोग के सीईओ अभिताभकांत ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) के 20 फरवरी तक के आकड़ों के अनुसार 9.2 लाख ग्राहकों और 56 हजार व्यापारियों को अभी तक इन योजनाओं के लिए विजेताओं के तौर पर चुना गया है। इसके अलावा 120 उपभोक्‍ताओं ने एक-ए‍क लाख रुपये के इनाम जीते हैं।

Digital payemt डिजिटल पेमेंट से अभी तक 10 लाख लोग हो चुके हैं मालामाल

अमिताभ कांत ने कहा कि डिजिटल पेमेंट को प्रोत्‍साहन देने के लिए जल्‍द ही कैशबैक स्‍कीम लाने की योजना है। 25 दिसम्बर से सरकार डिजिटल पेमेंट करने वाले चुनिंदा लोगों को दैनिक, साप्‍ताहिक और मेगा कैश रिवार्ड दे रही है। सरकार अब तक उपभोक्‍ताओं और कारोबारियों को 340 करोड़ के पुरस्‍कार दे चुकी है।

22 साल का ड्राइवर हुआ मालामाल:-

इस दौरान उन्होंने विजेताओं के अनुभवों से मीडिया को परिचय कराते हुए कहा कि दिल्‍ली के एक 22 वर्षीय ड्राइवर सबीर ने ग्राहकों के लिए लक्‍की ग्राहक योजना के अंतर्गत 1 लाख रुपये जीते हैं। डिजिटल भुगतान उनके लिए परोक्ष रूप से एक वरदान बनकर आया है क्योंकि उनके पिता के निधन के पश्‍चात उनके लिए बैंक की लाइनों में खड़े होने का वक्‍त ही नहीं था और उन्‍हें अपनी माता और शारीरिक रूप से विकलांग बहन की देखभाल भी करनी होती थी।

Phone डिजिटल पेमेंट से अभी तक 10 लाख लोग हो चुके हैं मालामाल

अलग-अलग तबके के लोगों ने जीता इनाम:-

उन्होंने कहा कि हरियाणा के हिसार से एक गेहूं उत्‍पादक 29 वर्षीय किसान भीमसिंह ने बताया कि वह अब थोक विक्रेताओं से माल की खरीद के लिए डिजिटल भुगतान का इस्‍तेमाल करते हैं। तमिलनाडु में कोयम्‍बतूर की 29 वर्षीय इंजीनियरिंग की छात्रा एवं छह वर्ष के बच्‍चे की माता सुश्री जयन्‍ती भी इस योजना के अंतर्गत 1 लाख रुपये के पुरस्‍कार की विजेता हैं। दुकानदारों में राजस्‍‍थान के अलवर से परचून के दुकान के मालिक 42 वर्षीय दामोदर प्रसाद खंडेलवाल ने डिजिधन व्‍यापार योजना के अंतर्गत 50 हजार रुपये जीते हैं।

digital yojna डिजिटल पेमेंट से अभी तक 10 लाख लोग हो चुके हैं मालामाल

पुरस्‍कार आंकड़ों के विश्‍लेषण से यह भी पता चलता है कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के साथ विजेताओं का भौगोलिक दायरा भी काफी विस्‍तृत रहा। दिलचस्‍प है कि डिजिटल भुगतान के इस्‍तेमाल का लाभ भारत के हर कोने तक पहुंच गया और विजेताओं में लगभग हर राज्‍य के लोग दिखे।

बता दें कि नीति आयोग 25 दिसंबर 2016 से भारत भर में 110 शहरों में डिजिधन मेलों का आयोजन किया और यह क्रम बीआर अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल 2017 तक प्रतिदिन चलेगा। कांत ने लकी ग्राहक योजना और डिजिधन व्‍यापार योजना की घोषणा करते हुए कहा था कि यह योजना 50 रुपये से 3,000 रुपये तक के छोटे डिजिटल ट्रांजैक्‍शन को कवर करेगी। देशभर में डिजिटल भुगतान आंदोलन को बहुसंख्‍यक लोगों तक पहुंचाने के लिए अब तक 59 डिजिधन मेलों का आयोजन किया जा चुका है।

Related posts

आज तय होगा एशिया का चैंपियन, भारत और बांग्लादेश के बीच आज होगी खिताबी जंग

mahesh yadav

कपाट बन्द होने पर स्त्री वेश में आते हैं बदरीनाथ के मुख्य पुजारी, जानें क्यों होता है ऐसा और क्या है कारण

Hemant Jaiman

दिवाली से पहले पाकिस्तान ने सीमा पर किया सीजफायर का उल्लंघन, बिगड़ते जा रहे हालात

Trinath Mishra