उत्तराखंड

अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से 10 प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त

election commission of india अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से 10 प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त

देहरादून। विधानसभा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों द्वारा दाखिल किये गये नाम निर्देशन पत्रों के विधानसभावार जांच में नाम निर्देशन पत्र में कमी पाये जाने के कारण 10 नामांकन निरस्त कर दिया गया।
जिसमें 17 सहसपुर विधानसभा क्षेत्र से आल इंण्डिया फारवर्ड ब्लाक पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद आतिफ के प्रस्तावक पूरे न होने के कारण और निर्दलीय प्रत्याशी अमित शर्मा आयु कम होेने के कारण नामांकन पत्र निरस्त किया गया, इस प्रकार बाकी 16 प्रत्याशियों के नाम निर्देशन पत्र सही पाये गये।

election commission of india अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से 10 प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त

18 धर्मपुर से निर्दलीय प्रत्याशी शाहिद हसन, सफीक उल रहमान, भारतीय अंत्योदय पार्टी प्रत्याशी बलवीर कुमार तलवाड़ एवं भारतीय सर्वोदय पार्टी प्रत्याशी घनश्याम सिंह के अपूर्ण प्रस्तावक को नोटिस का जवाब नही देने, 19 रायपुर वंचित समाज इंसाफ पार्टी प्रत्याशी मौहम्मद उस्मान अपूर्ण प्रस्तावक, 21 कैन्टोंमैन्ट देहरादून से निर्दलयी प्रत्याशी दशरथी उनियाल के अपूर्ण प्रस्तावक, 22 मसूरी इण्डियन बिजनेस पार्टी प्रत्याशी सुभाष चन्द भट्ट अपूर्ण प्रस्तावक होने के कारण नामांकन निरस्त किया गया, 23 डोईवाला से निर्दलीय प्रत्याशी हेमा पुरोहित के नाम निर्देशन पत्र में हस्ताक्षर न होने के कारण नाम निर्दशन पत्र निरस्त किया गया बाकी 11 प्रत्याशियों के नाम निर्देशन पत्र सही पाये गये।

Related posts

यूके में मौसम ने भरा ठण्ड का उत्साह, सड़कों पर उमड़े लोग, खूब की मौजमस्ती

bharatkhabar

बिना किसी दवाब के काम करें सभी अधिकारी : धन सिंह रावत

shipra saxena

बरेली में 22 साल पहले हुई हत्या का एक आरोपी उत्तराखंड पुलिस में भर्ती, जाने क्या है पूरा मामला

Rani Naqvi