Breaking News featured राज्य

हार्दिक पटेल ने बीजेपी की जीत के लिए ईवीएम को ठहराया जिम्मेदार

evm 2 हार्दिक पटेल ने बीजेपी की जीत के लिए ईवीएम को ठहराया जिम्मेदार

अहमदाबाद। गुजरात में बीजेपी जीते के लिए पटेल नेता हार्दिक पटेल ने ईवीएम में गड़बड़ी का हवाला दिया है। हार्दिक ने कहा कि जो नमो नाम का वाईफाई चल रहा था वो ईवीएम को खराब करके बीजेपी को जीत दिलाने की तैयारी थी। हार्दिक ने अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी की जीत के लिए उनके चाणक्य की रणनीति कतई जिम्मेदार नहीं है हार्दिक ने कहा कि मैं पिछले तीन दिनों से ईवीएम का मुद्धा उठा रहा था। उन्होंने आशंका जताते हुए कहा कि बीजेपी की जीत के बाद अब हम आंदोलनकारियों पर अगले पांच साल तक और अत्याचार होंगे। विपक्षी दलों को ईवीएम के खिलाफ एकजूट होना चाहिए।

evm 2 हार्दिक पटेल ने बीजेपी की जीत के लिए ईवीएम को ठहराया जिम्मेदार

उन्होंने कहा कि बात हार-जीत की नहीं है, लेकिन पाटीदारों के क्षेत्र में जहां सभाओं में इतनी भीड़ आती है और पटेल समुदाय के भी एक लाख से अधिक वोट हैं, वहां ये सब कैसे हुआ। दूसरी एक बड़ी बात है कि कई सारी ईवीएम बिना सील हुए विधानसभाओं में खुले थे। ये ईवीएम मुख्‍यमंत्री विजय रूपाणी की विधानसभा, मानसा, विशनगर, कामरेज और बराठा के अंदर थे। हार जीत चाहे जो भी हुई हो, लेकिन कांग्रेस और विपक्ष के सभी दलों को ईवीएम के खिलाफ मुहिम छेड़नी चाहिए। स

 

Related posts

किरण बेदी को नियुक्त किया गया पुदुच्चेरी का उपराज्यपाल

bharatkhabar

डीएलएड के पाठ्यक्रम में होंगे बड़े बदलाव, संस्कृत विषय में होगा संशोधन

Aditya Mishra

केन्द्रीय वस्त्र राज्यमंत्री अजय टम्टा और सांसद भगत सिंह कोश्यारी ने नई दिल्ली में रेल मंत्री पीयूष गोयल से भेंट की

Rani Naqvi