हेल्थ

मुंह के छालों को छू मंतर करेगा करेला

karela मुंह के छालों को छू मंतर करेगा करेला

नई दिल्ली। बड़ी बिमारियों से ज्यादा बिमारियां हमें परेशान कर सकती हैं जैसे कि सिर में दर्द, जुकाम, खांसी ये सब आपको परेशान ही नहीं बहुत ज्यादा परेशान कर देता है। अकसर लोग बुखार उतरने के बाद इस बात की शिकायत करते हैं कि उन्हें मुंह में छाले निकल गए। मुंह में छाले होने के कारण वो कुछ भी नहीं खा पाते हैं। अगर आपको भी इस तरह की शिकायतें है तो आपकी सारी बिमारियों को खत्म कर सकता है करेला। जी हां, कड़वा करेला आपकी सारी बिमारियों और स्वास्थ्य परेशानियों को पल में छू मंतर कर सकता है।

karela 1 मुंह के छालों को छू मंतर करेगा करेला

तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कड़वे करेले के मीठे फायदों के बारे में…

-ऐसा माना जाता है कि करेले की पत्तियों को पीसकर माथे पर लगाने से सिर का दर्द ठीक हो जाता है।

karela मुंह के छालों को छू मंतर करेगा करेला

-कई बार लोग मुंह के छालों को इग्नोर कर जाते हैं जो आगे चलकर कैंसर का रूप धारण कर लेता है, लेकिन आप करेले के जूस को छालों पर लगाने से आराम मिलता है। अगर आप छालों से तुरंत निजात पाना चाहते हैं तो करेले के पेस्ट को छालों पर लगाए जिससे आपको छालों में होने वाली जलन से राहत मिलेगी और छालों को खत्म होने में कुछ ही देर का समय़ लगेगा।

-अगर आपके चेहरे पर दाग है तो आपके लिए करेला काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। जानकारों का मानना है कि करेले के पेस्ट को मुल्तानी मिट्टी के साथ चेहरे पर लगाने से दाग काफी कम होते हैं।

 

Related posts

अगर करानी है आंखों की सर्जरी…तो अब न करें देर

shipra saxena

गोमती नगर के निजी अस्पताल में पांच मरीजों की मौत

sushil kumar

सावन के सोमवार उपवास में ऐसे रखें अपनी सेहत का ध्यान

mohini kushwaha