featured देश

तुगलकाबाद गैस रिसाव की जांच हुई पूरी, कंटेनर को सोनीपत पहुंचाया गया

tuglak तुगलकाबाद गैस रिसाव की जांच हुई पूरी, कंटेनर को सोनीपत पहुंचाया गया

नई दिल्ली। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के तुगलकाबाद क्षेत्र स्थित कंटेनर डिपो में गैस रिसाव की जांच पूरी की। फिलहाल कंटेनर सोनीपत पहुंच चुका है। गैस रिसाव की वजह से रानी झांसी कन्या विद्यालय की छात्राओं की आंखों में जलन की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चार अस्पताल में 85 छात्राएं और नौ शिक्षक भर्ती हैं।

tuglak तुगलकाबाद गैस रिसाव की जांच हुई पूरी, कंटेनर को सोनीपत पहुंचाया गया

वहीं राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) इन्वेस्टिगेशन विंग के प्रमुख श्रीनिवासन ने शनिवार को बताया कि अन्वेषण इकाई ने जांच पूरी कर ली है। ये एक बायो केमिकल था, जिसका कंसाइनमेंट चाइना से आया था और सोनीपत के लिए जाना था| इसी बायोकेमिकल के रिसाव से ये हादसा हुआ। फिलहाल कंटेनर सोनीपत पहुंच चुका है। इस केमिकल का इस्तेमाल पेस्टिसाइड्स को बनाने के लिए होता है। उसी में से एक ड्रम में लीकेज हुआ था, फिलहाल कंटेनर डिपो में जहां पर केमिकल लीकेज हुआ था उस जगह को सुरक्षित कर लिया गया है अब चिंता की कोई बात नहीं है।

दरअसल इस घटना के बाद पुलिस और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के दलों के साथ ही सीएटीएस एंबुलेंस को भी मौके पर भेजा गया था। इस घटना के बाद दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने बत्रा अस्पताल में भर्ती छात्राओं से मुलाकात की।
स्वाति ने कहा, ‘एम्स के पॉएजन सेंटर से इसकी जांच कराई जाएगी। कंटेनर डिपो को यह बताया जा रहा है कि इस डिपो को दादरी में जमीन दे दी गई है| बाबजूद इसके इन्होंने वहां अब तक शिफ्ट नहीं किया है।‘

वहीं दिल्ली सरकार ने इस घटना को लेकर जिला मजिस्ट्रेट को जांच के आदेश दिए हैं। छात्राओं को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मजीदिया अस्पताल जाकर और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया बत्रा अस्पताल जाकर और स्कूल जाकर छात्राओं की हालात का जायजा लिया। छात्राएं मजीदिया अस्पताल, सफदरजंग और बत्रा हॉस्पिटल में भर्ती हैं।

मामले को लेकर उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने कहा, ‘दिल्ली के तुग़लकाबाद में एक कंटेनर डिपो से गैस रिसाव हुआ था। पास के सरकारी स्कूल में बच्चों को काफ़ी परेशानी हुई। गैस रिसाव की वजह से 85 छात्राओं ने आंखों में जलन की शिकायत की थी। उन्हें पास के बड़े अस्पतालों में भर्ती करा दिया गया है। मेरी छात्राओं और डॉक्टर्स से बात हुई है, सबकी हालात सामान्य है। कंटेनर डिपो से गैस लीक होने के मामले की जांच के लिए डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट को कहा है।‘

वहीं इस मामले को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने कहा, ‘सरकार ने अस्पतालों को पीड़ितों की मदद के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है। मेरी प्रार्थना बच्चों और परिवारों के साथ हैं।‘ सुबह करीब सात बज कर 35 मिनट पर तुगलकाबाद डिपो के एक हिस्से में कुछ रसायन रिसाव होने से संबंधित सूचना मिली थी। इस डिपो के निकट लड़कियों के लिए रानी झांसी स्कूल स्थित है। यह सरकारी स्कूल है।

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के डीसीपी रोमिल बानिया ने बताया, तुगलकाबाद डिपो के एक हिस्से में रसायन रिसाव से रानी झांसी स्कूल की छात्राओं के आंखों में जलन होने लगी है।

Related posts

विश्व कप-2019: एशिया से होगी आधी टीमे, अफगानिस्तान ने किया क्वालीफाई

lucknow bureua

पूर्वांचल के लोगों के लिए अब दूर नहीं होगी दिल्ली, पूरब की तरक्की का नया ‘गेटवे’ बनेगा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे

Saurabh

महज 16 मिनट देरी से नम हो गई सबकी आखं, जब आई ये महनूस खबर

Breaking News